जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए नीतिगत ढांचा तैयार करने का आधार है।
संविधान हर एक भारतीय को न्याय और बराबरी का अधिकार देता है, लेकिन कड़वी सच्चाई है कि देश की जनसंख्या के 90% के लिए न तो अवसर हैं और न ही तरक्की में उनकी भागीदारी है।
90% बहुजन - दलित, आदिवासी, OBC, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के वो मेहनतकश और हुनरमंद लोग हैं जिनके अवसरों से वंचित होने के कारण देश की क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। ये स्थिति वैसी ही है जैसे 10 सिलेंडर के इंजन को सिर्फ 1 सिलेंडर से चलाया जाए और 9 का प्रयोग ही न किया जाए।
संविधान द्वारा तय लक्ष्यों को वास्तविकता में पूरी तरह हासिल करने के लिए जातिगत जनगणना मार्गदर्शन देगी।
जातिगत जनगणना से सिर्फ जनसंख्या की गिनती भर नहीं होगी, समाज का एक्स-रे भी सामने आ जाएगा। ये पता चल जायेगा कि देश के संसाधनों का वितरण कैसा है और कौन से वर्ग हैं
प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित "संविधान सम्मान सम्मेलन" शिक्षा एवं रोजगार विषय के सत्र में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर Indian National Congress और भारत की एक मात्र बुलंद आवाज नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi जी ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में वंचित समुदाय की समस्याओं एवं उनकी परिस्थितियों पर विस्तार पूर्वक बात रखी......
https://www.facebook.com/rahulgandhi?mibextid=ZbWKwL
नेता विपक्ष और सामाजिक न्याय के सजग प्रहरी Rahul Gandhi जी एवं #INDIA गठबंधन के तमाम नेताओं की ओर से लेटरल एंट्री के पर जबरदस्त विरोध दर्ज करने के बाद आरक्षण विरोधी संविधान विरोधी चरित्र अख्तियार कर चुकी केन्द्रनसरकार को झुकना पड़ा है।
जाति जनगणना, जिसकी जितनी आबादी उसको उतना हक दिलाने की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए राहुल जी ने एक बार फिर से कहा है की सामाजिक न्याय और आरक्षण की हकमारी नहीं होने देंगे ।
हम जाति जनगणना कराके रहेंगे : Rahul Gandhi
दो दिन पूर्व पटना में प्रदर्शन के दैरान News24 Bihar से खास बातचीत
#Congress #Bihar #Patna
Indian National Congress
Indian National Congress - BIHAR
2019 लोकसभा चुनाव में 303 सीटें अकेले जीतने वाली भाजपा 2024 में महज 241 पर आकर बुरी तरह पीट चुकी है. इस हार से जितना बेचैन Bharatiya Janata Party (BJP) और Narendra Modi जी हैं, उतनी ही बेचैनी RSS के अंदर भी है.
बस.... RSS अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए आदर्शवादी होने का ढोंग कर रहा है. आखिर चुनाव में और इसके पूर्व चुनाव आयोग, मीडिया, ED, CBI आदि के जरिए सरकारी नंगा नाच किया जा रहा था तब इनका आदर्शवाद कहाँ था ?
PM हर रोज आरक्षण की बात कर रहे हैं. बिहार की महागठबंधन सरकार ने जातिगत सर्वे के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65+10% =75% किया है, जिसे केंद्र को भेजा दिया गया था. केंद्र सरकार को उसे अनुसूचि - 9 के तहत अनुमोदित करना है. मोदी सरकार की स्वीकृति अभी तक नहीं मिली. मोदी जी अगर आप आरक्षण के हिमायती हैं तो इसे अनुमोदित क्यों नहीं किया ?
वोट के लिए हरेक जाति याद आ रही है. उन्हें कुछ देना हो तो याद ही नहीं रहता.
आरक्षण विरोधी, वंचित वीरोधी, वोट के लिए आरक्षण की बात कर रहे हैं.
इन्होंने 10 सालों में आरक्षण को समाप्त करने के लिए निजीकरण और लैटरल इंट्री को आरक्षण विरोधी औजार के रूप में इस्तेमाल किया. 2017 में ओबीसी जातियों के अध्ययन के लिए बनी रोहिणी आयोग को 13 बार एक्सटेंशन देने के बाद रोहिणी आयोग द्वारा जुलाई 2023 में सौंपी गई रिपोर्ट का क्या हुआ ? कुछ पता नहीं । Narendra Modi जी और भाजपा आरक्षण के हिमायती होते तो मंडल आयोग में की गई #ओबीसी के लिए 52% #आरक्षण के प्रावधान को अपने दस साल के इस कार्यकाल के भीतर लागू कर दिये होते। जिसे 50% की सीमा के नाम पर 27% पर लाकर रोक दिया गया था. जब 10% EWS के बाद 50% आरक्षण की सीमा रेखा समाप्त हो ही गई, तो ओबीसी आरक्षण को 52% क्यों नहीं किया मोदी जी? दिक्कत आपकी पार्टी भाजपा और आपके आरक्षण विरोधी मानसिकता की है।
Rahul Gandhi जी ने तो डंके की चोट पर काँग्रेस के घोषणा पत्र जो "न्याय पत्र" है उसमें लिखित तौर पर वादा किया है। उनकी सरकार बनेगी तो 50% आरक्ष
अतिपिछडों के साथ छल और धोखा करने वाली बीजेपी और उसमें नबंर दो के हैशियत रखने वाले श्री Amit Shah ने वोट के लिए एक बार फिर से बिहार के समस्तीपुर में अलापा पिछड़ा- अतिपिछड़ा राग !
अतिपिछडों की आवाज़ और भाजपा के झूठे प्रचार को अगर आप आम - जनों तक ले जाना चाहते हैं तो इस वीडियो को जरूर शेयर करें. धन्यवाद !
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Indian National Congress
#निजीकरण और लैटरल इंट्री के जरिए #आरक्षण खत्म करने वाले लोग, खुद को आरक्षण का हिमायती बता रहे हैं !
देखो, ऐसे दुश्मन ही अपने को दोस्त बता रहे हैं।
Mallikarjun Kharge
Narendra Modi Rahul Gandhi Indian National Congress Indian National Congress - BIHAR
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अमेठी Rahul Gandhi जी की सभा मे शामिल हुआ । सभा को Indian National Congress अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge जी ने भी सम्बोधित किया । #BharatJodoNyayYatra
मोदी जी ‘नई गारंटियों’ से पहले ‘पुरानी गारंटियों’ का हिसाब करो।
• 2 करोड़ नौकरी हर साल की गारंटी - झूठ
• किसान की आय दोगुनी करने की गारंटी - झूठ
• काला धन वापस लाने की गारंटी - झूठ
• महंगाई कम करने की गारंटी - झूठ
• हर खाते में ₹15 लाख की गारंटी - झूठ
• महिला सुरक्षा और सम्मान की गारंटी - झूठ
• 100 स्मार्ट सिटी बनाने की गारंटी - झूठ
• रुपए को मज़बूत करने की गारंटी - झूठ
• चीन को लाल आंख दिखाने की गारंटी - झूठ
• न खाऊंगा, न खाने दूंगा की गारंटी - झूठ
10 सालों से झूठे सपनों का बाइस्कोप लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री देश में ठगी का व्यापार कर रहे हैं।
भाजपा सरकार मतलब झूठ और अन्याय की गारंटी, देश के सपनों के साथ न्याय कांग्रेस करेगी।
#10SaalAnyayKaal
#PaanchNYAY