Office Of MLA Jitendra Rai

Office Of MLA Jitendra Rai Minister of Art, Culture & Youth Department, Bihar. || Worker of . || MLA from Marhaura

इस बहन को दीजिए अपना आशीर्वाद.... EVM के क्रमांक संख्या  3 पर लालटेन छाप पर अपना मत देकर भारी से भारी मतों से विजई बनाएं...
19/05/2024

इस बहन को दीजिए अपना आशीर्वाद.... EVM के क्रमांक संख्या 3 पर लालटेन छाप पर अपना मत देकर भारी से भारी मतों से विजई बनाएं।

बिहार की बेटी, बिहार की शक्तिडॉक्टर रोहिणी के साथ बनेगा नया इतिहास
12/04/2024

बिहार की बेटी, बिहार की शक्ति
डॉक्टर रोहिणी के साथ बनेगा नया इतिहास

02/04/2024

कल सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी (महागठबंधन) श्रीमती रोहिणी आचार्य जी का आगमन मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा है।

मैं सभी सम्मानित जनता जनार्दन से अपील करता हूं की दिए गए विभिन्न विभिन्न जगहों पर उपस्थित हो कर अपना आशीर्वाद एवं समर्थन डॉ रोहिणी आचार्य जी को दें 🙏

!! महागठबंधन जिंदाबाद!!

Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Rohini Acharya R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Ranvijay Sahu Abdul Bari Siddiqui

20/03/2024

कल छपरा में Abp न्यूज के कार्यक्रम में उपस्थित हुआ।

जरूरी सूचना....आज माननीय पूर्व मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के छपरा स्थित आवास पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है ...
10/03/2024

जरूरी सूचना....

आज माननीय पूर्व मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के छपरा स्थित आवास पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है आप सभी से अपील है कि अगर आपके आस पड़ोस में कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहे हो तो जरूर उनको म्युनिसिपालिटी चौक स्थित आवास पर भेजें जहां उनका निशुल्क चिकित्सा वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम करेगी।

वहां माननीय पूर्व मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी भी उपस्थित रहेंगे जहां आप सभी की समस्याओं से अवगत होंगे।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधानसभा के माननीय विधायक जन जन के प्रिय श्री जितेंद्र कुमार राय जी को जन्मदिन की ...
29/02/2024

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधानसभा के माननीय विधायक जन जन के प्रिय श्री जितेंद्र कुमार राय जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं ईश्वर से हम सब आपके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन के कामना करता हूं।

Jitendra Kumar Rai

कल सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में माननीय नेता आदरणीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का आगमन 12:30 में मढ़ौरा थाना...
21/02/2024

कल सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में माननीय नेता आदरणीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का आगमन 12:30 में मढ़ौरा थाना के पास होने जा रहा है.....

12/02/2024
माननीय पूर्व मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के भाई एवं पटना इंद्रा गांधी हृदय रोग संस्थान में पदस्थापित डॉ हिमांशु कु...
05/02/2024

माननीय पूर्व मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के भाई एवं पटना इंद्रा गांधी हृदय रोग संस्थान में पदस्थापित डॉ हिमांशु कुमार जी को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं ईश्वर से उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

तेरे दुःख में भी तेरे साथ है तेरे सुख में भी तेरे साथ हैहम तेरे पद के नहीं तेरे दीवाने है आप फिर आएगे साहेब जिन घर में आ...
30/01/2024

तेरे दुःख में भी तेरे साथ है
तेरे सुख में भी तेरे साथ है
हम तेरे पद के नहीं तेरे दीवाने है
आप फिर आएगे साहेब
जिन घर में आपकी वजह से " मेडल लाओ नौकरी पाओ" के तहत चूल्हे जलेगी
वो घर आपको कभी नहीं भूल पाएगा
जिन माँ के बेटो को अपने नौकरी दिया
वो माँ कभी नहीं भूलेगी आपको

जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों सेचप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से!
29/01/2024

जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से
चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से!

15/01/2024

सारन जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पुनः काबिज श्रीमति जयमित्रा अमर राय जी के होने पर अपने तमाम समर्थकों के साथ सारण के लोकप्रिय एवं जनप्रिय माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी।

आज माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी 11:30 बजे दिन में परसा में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता परसादी मकर संक्रांत...
14/01/2024

आज माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी 11:30 बजे दिन में परसा में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता परसादी मकर संक्रांति मेला का उद्घाटन करेंगे।

माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के विधानसभा क्षेत्र के शिलहोड़ी निवासी बजरंगी यादव जी को जन्मदिन पर ढ़ेर सारी ब...
24/12/2023

माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के विधानसभा क्षेत्र के शिलहोड़ी निवासी बजरंगी यादव जी को जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

आज माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी परसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचकर...
28/10/2023

आज माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी परसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

आज माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के भाई आज MBBS के बाद आगे की पढ़ाई के लिए Dr. Amresh ने ( M.D- Post Graduate...
10/10/2023

आज माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी के भाई आज MBBS के बाद आगे की पढ़ाई के लिए Dr. Amresh ने ( M.D- Post Graduate Medical) Lucknow में एडमिशन लिए।

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

07/10/2023

मेरे भाई डॉक्टर हिमांशु कुमार राय जी के द्वारा संचालित यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल।

हमारे हॉस्पिटल में गरीब असहाय मरीजों के लिए कम शुल्क एवं परस्थिति के हिसाब से निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध है।

सत्यमेव जयते ❤️
04/10/2023

सत्यमेव जयते ❤️

Surya💥💥
24/09/2023

Surya💥💥

युवा साथी  Shankar जी को जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मैं ईश्वर से दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना ...
07/09/2023

युवा साथी Shankar जी को जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मैं ईश्वर से दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

10/08/2023

जन जन के प्रिय...

जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।Nandan Yadav
17/07/2023

जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।

Nandan Yadav

नाम विकास कुमार उम्र 32 साल ग्राम-अलोनी  थाना -गरखा  है जिला छपरा सारण बिहार जो कि नई दिल्ली  से छपरा आने क्रम मे  रास्त...
09/07/2023

नाम विकास कुमार उम्र 32 साल ग्राम-अलोनी थाना -गरखा है जिला छपरा सारण बिहार जो कि नई दिल्ली से छपरा आने क्रम मे रास्ते में गुम हो गए है जिस भाई को ये आदमी कही दिखे तो इस नंबर पे संपर्क करें 7633821117 ..7668750330 या। दिए गय पता पर पहुंचाने का कष्ट करे धन्यवाद,🙏🙏🙏🙏🙏

Address

2 Stand Road
Patna
800007

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Office Of MLA Jitendra Rai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share