इन्डियन कैडेट्स

इन्डियन कैडेट्स "यहाँ वर्दी पक्की है"

इन्डियन कैडेट्स लखनऊ के बाद हम भारतीय सेना तथा अन्य सैन्य परीक्षा एवं शारिरिक प्रशिक्षण के लिए बिहार में पहला कैंपस खोल रहे हैं जो सभी सुविधाओं के साथ देश के नवजवानों को अपने सपनों को पूरा करने में योगदान देगा।

अबकी बार कोई गांव का या किसान का बेटा ये कह न पाए कि काश मुझे आर्मी की अच्छी तैयारी करने को मिलती तो मैं भी आर्मी मैन होता , पैसों की कमी,सुविधाओं की कमी,सही ट्रेनिंग की कमी के कारण जो हम

ारे युवा सेना को जॉइन नही कर पा रहे हैं संपर्क करें इंडियन कैडेट्स पटना से जो आप सबकी हर प्रकार मदद करने को तैयार है।

आप किसी प्रकार की चिंता के समाधान के लिए दिये नम्बरों पर सम्पर्क करें ।
आप की सेवा ही हमारा धर्म है......

इंडियन कैडेट्स

संपर्क करें :- 7510001175

(इन्डियन कैडेट्स का पटना कैम्पस शारिरिक प्रशिक्षण के साथ साथ लिखित परीक्षा की तैयारियों के लिये लिए सर्वोत्तम है यहां अनुभवी शिक्षक जिन्हें सेना लिखित परीक्षा की तैयारी कराने का अच्छा अनुभव है और ऑनलाइन एग्जाम के लिए कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध होगी सभी बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल, मेस, ग्राउंड 400mtr, जिम और अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध है।)

28/06/2022
15/01/2021

इस शरीर की सकल शिराएँ, हों तेरी तन्त्री के तार,
आघातों की क्या चिन्ता है, उठने दे ऊँची झंकार।

अपने अदम्य साहस और शौर्य से माँ भारती की रक्षा करने वाले भारतमाता के वीर सपूतों, परिवारजनो व समस्त देशवासियों को ेना_दिवस पर कोटि कोटि वंदन ..!

वन्दे मातरम,
जय हिन्द..🇮🇳🇮🇳🙏

20/12/2020

सेना भर्ती कार्यालय दानापुर,मुजफ्फरपुर तथा कटिहार के युवाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग चालू हो चुकी है एकेडमी की फीस हॉस्टल के साथ रुपए 6500 है

"यहाँ वर्दी पक्की है"

सेना भर्ती कार्यालय दानापुर,मुजफ्फरपुर तथा कटिहार के युवाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग चालू हो चुकी है एकेडमी की फीस हॉस्टल ...
20/12/2020

सेना भर्ती कार्यालय दानापुर,मुजफ्फरपुर तथा कटिहार के युवाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग चालू हो चुकी है एकेडमी की फीस हॉस्टल के साथ रुपए 6500 है

#यहाँ_वर्दी_पक्की_है
#पटना
Indian Army “Service Before Self” ⚔️🇮🇳❤️

बिहार में सेना भर्ती रैली से होंगी बंपर भर्तियां, जानें पद, योग्यता, शेड्यूल समेत जरूरी बातेंबिहार के कई जिलों में भर्ती...
16/12/2020

बिहार में सेना भर्ती रैली से होंगी बंपर भर्तियां, जानें पद, योग्यता, शेड्यूल समेत जरूरी बातें
बिहार के कई जिलों में भर्ती रैली के जरिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं की बंपर भर्ती करने जा रही है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भर्ती के चार नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन सेना भर्ती रैलियों के जरिए सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली के दो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। एक रैली के जरिए सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। और दूसरा नोटिफिकेशन सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी भरने के लिए निकाला गया है। मुजफ्फरपुर की दोनों सेना भर्ती रैली का आयोजन पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर में आयोजित होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 है। रैली की सही तिथि व जगह बाद में बताई जाएगी।
प्रवेश पत्र ई-मेल से भेजे जाएंगे :
रैली शुरू होने से पहले पंजीकृत और योग्य आवेदकों को प्रवेश पत्र ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र में दी गई तारीख और समय के अनुसार रैली स्थल पर पहुंचना होगा। रैली में भाग लेने की अनुमति केवल प्रवेश पत्र द्वारा ही दी जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।
इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका :
मुजफ्फरपुर की दोनों सेना भर्ती रैली में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शेहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, और समस्तीपुर के युवाओं को मौका मिलेगा। जबकि दानापुर की भर्ती रैलियों में पटना, बक्सर, भोजपुर, गोपालगंज और वैशाली के युवा भाग ले सकेंगे।

सिपाही - जनरल ड्यूटी
- आयु सीमा - 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही टेक्निकल
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
- आयु सीमा - 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
- 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा।
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।

सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर की रैली भर्ती का नोटिफिकेशन आगया है आप अपनी तैयारी तेज करदें।शारिरिक एवं लिखित परीक्षा में ...
16/12/2020

सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर की रैली भर्ती का नोटिफिकेशन आगया है आप अपनी तैयारी तेज करदें।

शारिरिक एवं लिखित परीक्षा में 100% सफलता अन्यथा कोई फीस नहीं।
संपर्क करें:-7510001175,751001176,7510001177

सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर की रैली भर्ती का नोटिफिकेशन आगया है आप अपनी तैयारी तेज करदें।शारिरिक एवं लिखित परीक्षा म...
16/12/2020

सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर की रैली भर्ती का नोटिफिकेशन आगया है आप अपनी तैयारी तेज करदें।

शारिरिक एवं लिखित परीक्षा में 100% सफलता अन्यथा कोई फीस नहीं।
संपर्क करें:-7510001175,751001176,7510001177

बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर का रिलेशन भर्ती प्रोग्राम
05/11/2020

बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर का रिलेशन भर्ती प्रोग्राम

मेरा सपना इतना खूबसूरत है,ये मेरा इन्डियन कैडेट्स है... #यहाँ_वर्दी_पक्की_है #लखनऊ❤️❤️❤️
21/09/2020

मेरा सपना इतना खूबसूरत है,
ये मेरा इन्डियन कैडेट्स है...

#यहाँ_वर्दी_पक्की_है
#लखनऊ
❤️❤️❤️

16/09/2020

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
#इन्डियन_कैडेट्स_पटना
Call:-7510001175

Address

Indian Cadets (Patna), Tekabigha, , Lakhanpura, Bakhtiyarpur
Patna
803212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इन्डियन कैडेट्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Organization

Send a message to इन्डियन कैडेट्स:

Videos

Share

Category