कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया है, उसमें पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इस मुस्लिम लीग वाले घोषणापत्र के बचे-खुचे हिस्से में वामपंथी पूरी तरह से हावी रहे हैं।
"भारत रत्न" कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं माननीय मोदी जी!
#BharatRatnaKarpooriThakurJi
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं,
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं...
मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा!!
कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा!!
मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, इसको कभी माफ नहीं किया जा सकता!!
- मा• प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी
"जो तोड़ दे मेरे हौसले
अभी वो तूफां उठा नहीं है!"
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर बारिश और तेज़ हवाओं के बीच भी माननीय पीएम श्री Narendra Modi जी औपचारिक स्वागत में खड़े रहे।
#ModiInUS
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के शब्दों में -
बिहार अर्थात
‘बी’ से ब्रिलियंट,
‘आई’ से इनोवेटिव,
‘एच’ से हार्ड वर्किंग,
‘ए’ से एक्शन ओरिएंटेड
‘आर’ से रिसॉर्सफुल
अपने गौरव को याद रखिए, अपने पोटेंशियल को मत भुलाईये। हम बिहारी ने एक बार ठान लिया तो परिस्थितियाँ बदलेंगी। जय बिहार!!
कण-कण में श्री राम!
नेपाल की भेंट पहुंची अयोध्या धाम,
शिला से प्रकट होंगे सीताराम।
जय सियाराम🚩
जदयू हम से अलग हटकर गठबंधन में गई और ये कहते थें कि इस महा-महा महागठबंधन का कोई तोड़ नहीं है, इस महागठबंधन को दूसरी बार हराते हुए कुढ़नी विधानसभा को भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली है।
: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री JP Nadda जी
आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है।
मेरी प्रार्थना है कि छठ मइया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें।
सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था का, प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव है।
#MannKiBaat
श्री रामलला विराजमान के दरबार में भारतीय संस्कृति के संवाहक।
जय श्री राम!