Mithila Awami Front

Mithila Awami Front मिथिला अवामी फ्रंट का मकसद मिथिला वास?

8 जून 2024 को Madhubani Loksabha  के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के औंसी गांव में मेरे दोस्त और बड़े भाई  DrMohd Hayatullah ...
08/06/2024

8 जून 2024 को Madhubani Loksabha के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के औंसी गांव में मेरे दोस्त और बड़े भाई DrMohd Hayatullah Khan साहब (Dr Haleem Homoeopathic Medical College and Hospital, Darbhanga) के साले SibgAt Khan के वलीमा के प्रोग्राम में पूर्व गृहमंत्री जनाब डॉ शकील अहमद साहब और राज्यसभा सांसद और Madhubani Medical College and Hospital के चेयरमैन जनाब फैयाज अहमद साहब ।

BJP Vs RJD  नामांकन में भीड़ के आधार पर चुनाव में जीत हार की चर्चा दरभंगा लोकसभा में क्यों👈 छिड़ गई बड़ी बहस👉बिहार मिथिल...
21/04/2024

BJP Vs RJD नामांकन में भीड़ के आधार पर चुनाव में जीत हार की चर्चा दरभंगा लोकसभा में क्यों👈 छिड़ गई बड़ी बहस👉बिहार मिथिला न्यूज़👇 पर प्रतिदिन

29/09/2023

मेरे पापा जनाब डॉ कमरूल हसन साहब ठीक हैं, उनका थोड़ा बीपी बढ़ गया था। आपलोगो के दुआ से वो ठीक है।
इंशाअल्लाह, कल वो ऑनलाइन होंगे।

जनता से जो वादा किया, उसे दिल से निभाएंगे : डॉ इकबाल हसन (रिशु)दो सप्ताह पहले मैने आप लोगो को वादा किया था, के इस साल मे...
18/09/2023

जनता से जो वादा किया, उसे दिल से निभाएंगे : डॉ इकबाल हसन (रिशु)

दो सप्ताह पहले मैने आप लोगो को वादा किया था, के इस साल में अपने वार्ड नं 20 के हर जनता के घर घर में सरकारी पीने के पानी का कनेक्शन करवा देंगे। आज उसमे एक कामयाबी और मिला, सरकारी इंजीनियर द्वारा पूरे वार्ड 20 के है वो सड़क और गली जन्हा सरकारी पाइप नही गया है, उसका नक्शा बनाया गया है, और मुझे चेक करने के लिए भेजा गया है। मैं जिलाधिकारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। अब ये लोग घर घर आ कर आपके घर का होल्डिंग नंबर लिखेंगे और किस रोड और गली में कितना मकान है वो भी लिखेंगे, आप सभी लोग इनका सरकारी कर्मचारी का मदद कीजिएगा। तभी जल्द पानी का कनेक्शन लग पाएगा।

14/09/2023

हिंदी दिवस की सभी देशवासी को हार्दिक शुभकामना।

15/08/2023

सभी भारतवासियों को स्वंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।

कल 6अगस्त 2023 को दरभंगा जिला कांग्रेस कार्यालय में दरभंगा यूथ कांग्रेस के साथियों द्वारा मुझे समानित किया गया। इस मोहब्...
07/08/2023

कल 6अगस्त 2023 को दरभंगा जिला कांग्रेस कार्यालय में दरभंगा यूथ कांग्रेस के साथियों द्वारा मुझे समानित किया गया। इस मोहब्बत और इज्जत आफजाई के लिए मैं दरभंगा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री सीताराम चौधरी जी, पूर्व मेयर और सीनियर कांग्रेस लीडर श्री अजय जालान जी, दरभंगा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष उनके टीम का तहे दिल से शुक्रिया।

15/08/2022

सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

26/07/2022
23/03/2022

शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर वर्ष मेले
वतन पर मरने वालों का यही आखरी निशा होगा।
#शहीद दिवस

18/03/2022

सभी देशवासियों को होली और शब ए बारात की हार्दिक शुभकामनाएं।

11/02/2022

लखीमपुर किसान हत्याकांड के आरोपी को बेल मिलना दुर्भाग्यपूर्ण।

26/01/2022

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।
मिथिला अवामी फ्रंट।

Address

Patna

Telephone

+918051309749

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mithila Awami Front posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share