पटना बरनवाल महासभा
पटना महानगर द्वारा बरनवाल भवन, पटना में बरनवाल समाज के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बालिकाओं को सनातन संस्कारों का प्रशिक्षण मिल रहा है हर दिन हिसुआ में आयोजित *बरन रक्षा शिविर* में।
यह ऑडियो श्रीमती पुनीता बरनवाल जी नवादा (बिहार) और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बीच हुई बात का है।
बहुत ही सुंदर ढंग से उन्होंने अपनी बात को रखा और बात की। ऐसी ही उम्मीद हमें अपने आप से और आसपास के लोगों से भी करनी चाहिए।आखिर देश सबका है और सभी चाहते हैं हमारा देश एक सशक्त विकसित राष्ट्र बने।
बहुत बहुत शुभकामना ।💐💐
पटना के बरनवाल भवन से राम नाम की गूंज🎵🥁🔔🔊📢📣
बरनवाल महासभा, पटना महानगर द्वारा आयोजित महाराजा अहिबरन जयंती समारोह -2023 में पटना के बरनवाल भवन से राम नाम की गूंज🎵🥁🔔🔊📢📣
सूफ़ी गीत सुनने में आध्यात्मिक लगते हैं..क्या आपको अर्थ पता होता है??जानेंगे तो शायद गा नहीं पायेंगे
इस वीडियो को देखिए और सावधान रहिए🙏
प्रबुद्ध महिला समिति, पटना का चुनाव परिणाम
दिनांक 15.09.23 को 15 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए 112 मतों की वोटिंग हुई थी, जिसकी गिनती दिनांक 20.09.23 को वरिष्ठ समाजसेवकों की निगरानी में हुई। सभी 20 उम्मीदवारों को निम्न मत प्राप्त हुए और बहुमत से 15 महिला कार्यकारिणी सदस्य चुनी गई।
*1* ममता आर्या *68 मत*
*2* सुनीता बरनवाल *66 मत*
*3* ज्योति कु बरनवाल *58 मत*
*4* गायत्री बरनवाल *55 मत*
*5* लैश्ली बरनवाल *54 मत*
*6* नीलम कुमारी *53 मत*
*7* प्रेरणा कु बरनवाल *53 मत*
*8* शीतल कान्त *50 मत*
*9* सेजल बरनवाल *48 मत*
*10* गूंजा कुमारी *47 मत*
*11* शीला आर्या *43 मत*
*12* रानी मोदी *42 मत*
*13* संगीता मोदी *41 मत*
*14* सुधा रानी *41 मत*
*15* बबिता बरनवाल *37 मत*
____________________________
*16* प्रियंका रॉय 37मत
*17* कुमारी कीर्ति 34 मत
*18* राखी रानी 33 मत
*19* प्रतिभा कुमारी 33 मत
*20* शिखा बरनवाल 32 मत
प्रबुद्ध महिला समिति पटना महानगर का चुनाव जीतने वाली नवनिर्
मृत्युंजय बरनवाल बने पाकुड़ जिले के नए उपायुक्त। बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 💐🙏
यह वीडियो हमारे महापुरुष महाराजा अहिबरन जी के किले का बचा हुआ अवशेष भाग का है जिसकी सुरक्षा अब एएसआई विभाग द्वारा की जा रही है,
मैं अपना व्यक्तिगत विचार आप लोगों के मध्य शेयर कर रहा हूं आप लोग इसका उत्तर विचार विमर्श करके जरूर दें, इसे तनिक भी इस विचार से मत पढ़िएगा कि इतना लंबा लेख मैं आपको जबरदस्ती बुलंदशहर ले जाने के लिए लिख रहा हूं वह आपका निजी मत है उसके लिए आप स्वच्छंद है,
अगर आप कहीं 2 /3 दिन के लिए जाते हैं तो आपके ऊपर निजी तौर पर तकरीबन कितना खर्च हो जाता है... मुझे लग रहा है आपका जवाब यही होगा आने-जाने का खर्च को छोड़कर 2500 से ₹3000 फिर भी आप जाते हैं एंजॉय करते हैं क्यू.. क्यू कि ये सोचते हुए कि 365दिन कमाए हैं तो 365 दिन में 2 दिन 4 दिन घूमने के लिए भी निकाला जाए, बहुत अच्छी बात हम सभी यही चाहते हैं।
इस प्रकार मैं आपके सामने मात्र 10 रुचिकर उदाहरण हैं (हालांकि उदाहरण की गिनत
अहिबरन युवा संघ द्वारा आयोजित आसनसोल निःशुल्क सेवा शिविर में सदस्यों द्वारा चाय वितरण..
🚩 " जय भोले "
~Sushil Chandra Lall
पेज को लगातार रिपोर्ट किया जा रहा है, बंद न हो इसलिए आप सभी अपना थोड़ा समय निकालकर इस पेज पर अपना Review or Rating दें🙏🏻 जिससे की यह पेज बंद ना हो।