AIMIM STATE BIHAR Official

AIMIM STATE BIHAR Official Patna Bihar Official Channel।

30/01/2025
सुना है दिल्ली दिल वालों की है!! तो इस बार फ़ैसला दिमाग से नहीं दिल से करना है5 february को पतंग के निशान पर वोट कर शिफ़...
21/01/2025

सुना है दिल्ली दिल वालों की है!!
तो इस बार फ़ैसला दिमाग से नहीं दिल से करना है
5 february को पतंग के निशान पर वोट कर शिफ़ा उर रहमान को कामयाब बनाना है।

17/01/2025

Asaduddin Owaisi Sahab Bihar Pahunch chuke hain

16/01/2025

Masha Allah

ऐसी शख्सियत है हमारी की सांसद सरेंडर औरमस्तान जलील।
16/01/2025

ऐसी शख्सियत है हमारी की
सांसद सरेंडर और
मस्तान जलील।

अमौर: मस्तान की गुंडागर्दी का इख़्तिताम और नई सियासी सुबहअमौर के सियासी मैदान में अब्दुल जलील मस्तान का नाम एक ऐसे शख़्स...
15/01/2025

अमौर: मस्तान की गुंडागर्दी का इख़्तिताम और नई सियासी सुबह

अमौर के सियासी मैदान में अब्दुल जलील मस्तान का नाम एक ऐसे शख़्स के तौर पर लिया जाता है जिसने अपनी 35 साला सियासत को खौफ़, दहशत और इंतिशार की बुनियाद पर क़ायम रखा। मस्तान ने अपने दौर-ए-सियासत में सुरजापुरी और कुलहैया बिरादरी के दरमियान नफ़रत और तफ़रक़ा डालकर हमेशा अपने मक़ासिद पूरे किए। उनकी सियासी हुकूमत का असल नारा था "डराओ और राज करो।"

गुंडागर्दी और तानाशाही का दौर
मस्तान के दौर में अमौर की सियासी फ़िज़ा हमेशा खौफ़ज़दा रही। अमन और तरक़्क़ी के बजाए मस्तान ने दहशत फैलाकर हुकूमत की। उनके गिर्द रहने वाले गुंडों का राज और हर मुख़ालिफ़ आवाज़ को दबाने की साज़िश अमौर के आवाम के लिए एक दर्दनाक तजुर्बा था। मस्तान के दौर में अमौर के लोग अपने हक़ और इंसाफ़ के लिए लड़ने से भी डरते थे।

2020 का इंक़लाब
मगर हर रात के बाद सुबह होती है। 2020 के इंतिख़ाबात में अमौर के अवाम ने मस्तान की सियासत को सिरे से ठुकरा दिया और अख्तरुल इमान साहब को भारी वोटों से कामयाब बनाया। ये फ़ैसला सिर्फ़ एक इंतिख़ाबी नतीजा नहीं था, बल्कि मस्तान की तानाशाही और गुंडागर्दी को दफ़न करने का एलान था। अवाम ने साबित कर दिया कि खौफ़ और ज़ुल्म का कोई अंजाम नहीं होता।

शिलान्यास तक़रीब: मस्तान की शिकस्त का मंज़र
हाल ही में एक शिलान्यास तक़रीब में अख्तरुल इमान साहब ने मस्तान की आँखों में आँखें डालकर सच की वो बातें कहीं जो मस्तान के रहमाने अहंकार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। इस वाक़े ने अमौर के अवाम को ये पैग़ाम दिया कि हक़ की ताक़त हमेशा ग़लत के सर को झुका देती है।

नई सियासी सुबह
आज अमौर की सरज़मीन मस्तान की खौफ़नाक हुकूमत से आज़ाद हो चुकी है। अख्तरुल इमान साहब की क़ियादत में अवाम को अब ये यक़ीन हो गया है कि हक़ीक़त, इंसाफ़ और इत्तिहाद से किसी भी तानाशाह और ज़ालिम को शिकस्त दी जा सकती है।

अमौर की ये नई सुबह न सिर्फ़ सियासत में तबदीली का मुआमला है, बल्कि ये अमन, तरक़्क़ी और रौशन मुस्तक़बिल की ज़मानत भी है। मस्तान की सियासत का ख़ात्मा इस बात का सबूत है कि जब अवाम जागती है, तो हर तानाशाह की दीवार गिरा दी जाती है।

कौन है  #खाड़ी_पुल का दुश्मन शिलान्यास का बोर्ड जो लगा हुआ था तोड़ दिया है सुनने में आ रहा है काम को भी रोक दिया है पुल ...
13/01/2025

कौन है #खाड़ी_पुल का दुश्मन शिलान्यास का बोर्ड जो लगा हुआ था तोड़ दिया है सुनने में आ रहा है काम को भी रोक दिया है
पुल से दिक्कत क्यों है ऐसे लोगों के उपर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए

13/01/2025

AIMIM ke नेता हुवे गिरफ्तार

Address

Patna
800001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMIM STATE BIHAR Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share