Chhagan Singh Rajpurohit

Chhagan Singh Rajpurohit M.L.A.-Ahore Rajasthan
(मोदी का परिवार)

02/02/2025

किसानों को समृद्ध, खुशहाल एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कटिबद्ध भजनलाल सरकार।

02/02/2025
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
02/02/2025

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आहोर भाजपा कार्यकर्ता व एडवोकेट श्री गजेन्द्र सिंह जी मांगलिया को जालोर महोत्सव आहोर 2025 का समन्वयक बनने पर बहुत बहुत ब...
01/02/2025

आहोर भाजपा कार्यकर्ता व एडवोकेट श्री गजेन्द्र सिंह जी मांगलिया को जालोर महोत्सव आहोर 2025 का समन्वयक बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

 #माधाभाखरी की पुण्य धरा पर तीन दिवसीय (1फरवरी से 3 फरवरी2025) के दिन 1008 कुण्डीय हवन एवं गुरु दत्तात्रेय भगवान के नवनि...
01/02/2025

#माधाभाखरी की पुण्य धरा पर तीन दिवसीय (1फरवरी से 3 फरवरी2025) के दिन 1008 कुण्डीय हवन एवं गुरु दत्तात्रेय भगवान के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित हुआ एवं पूज्य महंत श्री 1008 श्री सुखदेवभारती महाराज जी व साधु संतों से आशिर्वाद प्राप्त किया, इस भव्य महोत्सव का पूज्य महंत जी के सानिध्य में किया जा रहा यह भव्य कार्यक्रम मनमोहक एवं सराहनीय है।
Bhajanlal Sharma
BJP Rajasthan

आज कुआरडा में राणसिंह जी के पिता श्री लालसिंह जी का स्वर्गवास होने पर उनकी शोक सभा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौ...
01/02/2025

आज कुआरडा में राणसिंह जी के पिता श्री लालसिंह जी का स्वर्गवास होने पर उनकी शोक सभा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान परिवार जन एवं ग्रामवासी सहित कई लोग उपस्थित थे। 🙏💐🕉️

01/02/2025
01/02/2025

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल मार्गदर्शन में माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत में महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। इसके अनुसार ₹12 लाख तक की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा, जो मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक राहत है।

यह अभूतपूर्व निर्णय न केवल मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी एक नई गति प्रदान करेगा। इससे करदाताओं को बचत का अवसर मिलेगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ कर सकेंगे।

इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीया वित्त मंत्री जी के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूँ।

01/02/2025

रोजगार प्रेरित विकास के लिए पर्यटन में निवेश।

नए सुनहरे भारत का विकसित भारत बजट 2025
01/02/2025

नए सुनहरे भारत का विकसित भारत बजट 2025

MSMEs के लिए ऋण प्राप्ति को सुलभ बनानाMSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी कवर बनाना
01/02/2025

MSMEs के लिए ऋण प्राप्ति को सुलभ बनाना

MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी कवर बनाना

 #पांचोंता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित श्री सरस्वती माताजी मंदिर  मूर्ति स्थापना  के कार्यक्रम में शामिल...
01/02/2025

#पांचोंता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित श्री सरस्वती माताजी मंदिर मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में शामिल हुआ।इस दौरान स्कूल के स्टाफ गण,विद्यार्थी एवम् उपस्थित ग्रामवासियों से संवाद किया।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है।किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट अब ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की गई। क...
01/02/2025

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है।

किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट अब ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की गई।

किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन मिल सकेगा।

तुअर, उड़द, मसूर आदि दालों के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदे...
01/02/2025

तुअर, उड़द, मसूर आदि दालों के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन चलाया जाएगा।

केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी।

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।

- श्रीमती निर्मला सीतारमण

किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। इसके तहत 10...
01/02/2025

किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी।

योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।

इसके तहत 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है।

ग्रामीण इलाकों की समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीतियां बनाएंगे।

- श्रीमती निर्मला सीतारमण

इस बजट में, प्रस्तावित विकास उपाय गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) को ध्यान में रखकर दस व्यापक क्षेत्रों तक फैला हुआ ...
01/02/2025

इस बजट में, प्रस्तावित विकास उपाय गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) को ध्यान में रखकर दस व्यापक क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

- श्रीमती Nirmala Sitharaman

'वयम् रक्षामः'अदम्य साहस, अटूट निष्ठा और अद्वितीय शौर्य से भारत की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय तटरक्षक बल क...
01/02/2025

'वयम् रक्षामः'
अदम्य साहस, अटूट निष्ठा और अद्वितीय शौर्य से भारत की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय तटरक्षक बल के वीर जवानों और अधिकारियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
समंदर की लहरों से भी ऊँचा आपका हौसला, हर संकट में अडिग आपका संकल्प एवं राष्ट्र के प्रति आपकी निस्वार्थ सेवा सदैव वंदनीय है।

Address

Rajedra Nagar Ahore
Ahor
307029

Telephone

+919783857950

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhagan Singh Rajpurohit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Organization

Send a message to Chhagan Singh Rajpurohit:

Videos

Share